मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इंतजार राज्यपाल महोदय के आदेश का: सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- राजस्थान के अंदर जिस प्रकार से राज्यपाल महोदय से सरकार विधानसभा में जाने के लिए परमीशन मांग रही है…सत्ताधारी पार्टी हमेशा रिलक्टेंट रहती है, विपक्ष मांग करता है, यहां हम मांग कर रहे हैं अभी तक उसका भी जवाब नहीं आ रहा है, मैं उम्मीद करता हूँ महामहिम राज्यपाल बहुत ही पुराने राजनीतिज्ञ भी हैं, मिलनसार हैं, व्यवहार कुशल हैं और उनके पद की बहुत बड़ी गरिमा है, संवैधानिक पद है… वो जल्द ही, शीघ्र ही हमें आदेश देंगे, और हम Assembly बुलाएंगे

Pic(58)
Pic(58)
Google search engine