ट्रम्प के साबरमती आश्रम दौरे पर बोले सीएम अशोक गहलोत- मुझे अफसोस है कि मिस्टर ट्रंप साबरमती आश्रम गए, वहां पुस्तिका में कमेंट लिखे लेकिन महात्मा गांधी का नाम तक नहीं लिखा, जो व्यक्ति महात्मा गांधी को नहीं मानते, जिनकी विचारधारा महात्मा गांधी से नहीं मिलती, उनको आप साबरमती आश्रम ले गए और जो कमेंट लिखे जाते हैं वहां महात्मा गांधी के नाम के बजाय नरेंद्र मोदी जी का नाम लिखा, इससे देश की प्रतिष्ठा को ठेस लगी

Pjimage (3)
Pjimage (3)

Leave a Reply