राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार/फेरबदल की कवायद हुई तेज: विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा को फिर से मिल सकती है गहलोत मंत्रिमंडल में जगह, लगभग 34 दिनों तक चले सियासी घमासान के बाद अब गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर अटकी है सबकी निगाह, फिलहाल गहलोत कैबिनेट में 22 मंत्री हैं शामिल, ऐसे में 8 विधायकों को और बनाया जा सकता है मंत्री, पायलट खेमे के विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा हैं दौड़ में सबसे आगे, साथ ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए कुछ विधायकों में से राजेंद्र गुड़ा का नाम है सबसे आगे, वहीं कुछ विधायकों का मंत्रिपद जाना भी है तय, पीसीसी चीफ बनने के बाद डोटासरा और अस्पताल में भर्ती मास्टर भंवर लाल की जगह नए चेहरे आएंगे मंत्रीमंडल में, सूत्रों के अनुसार पायलट और गहलोत खेमे से 4-4 विधायकों को मिल सकती है मंत्रिमंडल विस्तार में जगह