चीतों के शिकार के लिए MP भेजे जा रहे चीतल-हिरण, भाजपा नेता सहित बिश्नोई समाज ने जताया विरोध: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को शिकार के लिए हिरण भेजे जाने की खबरों को लेकर खड़ा हुआ विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कुलदीप बिश्नोई ने जताई इस पर आपत्ति, कुलदीप बिश्नोई ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा- ‘चीतों के भोजन हेतु चीतल व हिरण भेजने की आ रही हैं सूचनाएं, जो है अति निंदनीय, मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि राजस्थान में विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे हिरणों की प्रजाति और बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए इस मामले की करवाई जाए जांच और अगर ऐसा है तो तुरंत इस पर लगाई जाए रोक,’ इससे पहले बिश्नोई समाज के कई नेताओं ने दर्ज कराई थी अपनी नाराजगी, गौरतलब है कि बिश्नोई समाज की काले हिरण में है धार्मिक आस्था, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में बिश्नोई समाज के कई संगठनों ने चीतों के बाड़े में हिरणों को भेजे जाने का किया है विरोध

कुलदीप बिश्नोई ने कराया विरोध दर्ज
कुलदीप बिश्नोई ने कराया विरोध दर्ज

Leave a Reply