चिराग का नीतीश पर हमला- ‘बिहार में अपराधियों की जगह आमजन को लगने लगा है डर’: LJP नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर साधा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना, एक आम जनसभा को संबोधित करते हुए बोले चिराग- ‘प्रदेश में आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध है अपने चरम पर, यहां अपराधियों को नहीं बल्कि आमजन को लगने लगा है डर, लेकिन बिहार का मुखिया सो रहा है चैन की नींद, चुनावी घोषणापत्र में 19 लाख लोगों को रोजगार देने का सीएम नीतीश ने किया था वादा, लेकिन आधे लोगों को भी वो नहीं दे सके रोजगार, मुख्यमंत्री हो चुके हैं पूरी तरह फैल’
RELATED ARTICLES