कैप्टन का गहलोत को जवाब- ‘संभाले अपना राजस्थान, हमारे पंजाब को छोड़ें’, राहुल-प्रियंका अनुभवहीन: पंजाब के सीएम पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के बागी तेवर, पार्टी लीडरशिप पर उठाए सवाल, कैप्टन बोले- ‘सिद्धू देश के लिए बड़ा खतरा, इमरान खान कहता है सिद्धू अपना है, मैं सोनिया गांधी के कहने पर बना रहा मुख्यमंत्री, मैं तो 3 हफ्ते पहले ही छोड़ने वाला था मुख्यमंत्री पद’, कैप्टन का राहुल-प्रियंका पर भी बड़ा हमला- ‘राहुल प्रियंका को पार्टी चलाना नहीं आता, भाई-बहन को नहीं है राजनीतिक अनुभव, सिद्धू के सामने उतारुंगा मजबूत कैंडिडेट, सिद्धू के चंगुल में फंसे चन्नी, दलित चन्नी के सीएम बनने के बाद सिद्धू खुद को समझ रहे हैं सुपर सीएम’, सीएम गहलोत के कांग्रेस को नुकसान नहीं पहुंचाने की नसीहत पर कैप्टन का जवाब, बोले कैप्टन- अपना राजस्थान संभालें अशोक गहलोत, हमारे पंजाब को छोड़ें, वैसे मेरे अच्छे मित्र हैं गहलोत, पंजाब स्क्रीनिंग कमेटी के रहे थे अध्यक्ष, लेकिन राजस्थान में है पंजाब से ज्यादा अंतर्कलह, अपने राजस्थान पर ध्यान दें गहलोत’, एक नेशनल न्यूज चैनल के साक्षात्कार में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिखाए बागी तेवर, अब बड़ा सवाल क्या अमरिंदर सिंह बनाने जा रहे हैं अपनी पार्टी? या फिर किसी पार्टी से चल रही है बात, जल्द ही पत्ते खोल सकते हैं कैप्टन

कैप्टन का गहलोत को जवाब- 'संभाले अपना राजस्थान
कैप्टन का गहलोत को जवाब- 'संभाले अपना राजस्थान
Google search engine