CWC में शामिल होंगे मुख्यमंत्री गहलोत, अपनों के निशाने पर आए गांधी परिवार की बनेंगे ढाल!: 16 अक्टूबर को बहुप्रतिक्षित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, पूरे देश की निगाहें दिल्ली में होने वाली इस बैठक पर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस बैठक में किया गया आमंत्रित, कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के ग्रुप G-23 की मांग पर बुलाई गई है CWC की बैठक, गुलाम नबी आजाद ने लिखी थी सोनिया गांधी को चिट्ठी, देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर होगी चर्चा, लेकिन सूत्रों का दावा- असल में पार्टी के संगठन को लेकर किया जाना है विचार, G-23 समूह इस बात के लिए बना रहा है दबाव, कराया जाए संगठन का चुनाव और अंतरिम अध्यक्ष की व्यवस्था हो समाप्त, G-23 ग्रुप के निशाने पर रह सकता है गांधी परिवार, पिछली CWC में भी गांधी परिवार था अपनों के निशाने पर, तब भी सीएम गहलोत ने गांधी परिवार की ओर से संभाला था मोर्चा, ऐसे में एक बार फिर सीएम गहलोत बन सकते हैं गांधी परिवार की ढाल
RELATED ARTICLES