मुख्यमंत्री गहलोत ने की पंजाब के सीएम भगवंत मान से फोन पर बात, पानी की इन समस्या के लिए किया निवेदन: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज फोन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान से की बात, जानकारी देते हुए सीएम गहलोत ने किया ट्वीट, कहा- ‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से पंजाब में क्षतिग्रस्त सरहिंद फीडर के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने हेतु की फोन पर बात, उन्हें इस क्षतिग्रस्त हिस्से के कारण राजस्थान में आ रहीं परेशानियों से करवाया अवगत, भगवंत मान से इस मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के लिए किया निवेदन, सरहिंद फीडर (पंजाब) एवं इन्दिरा गांधी फीडर का कॉमन पटडा 1 अप्रेल को बुर्जी 238 पर हुआ था क्षतिग्रस्त, इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 60 दिन की नहरबंदी के बाद 21 मई से शुरू करना था पानी, लेकिन इस क्षति के कारण नहीं हो सका है यह शुरू यह शुरू, भीषण गर्मी में पेयजल की जरूरतों को देखते हुए शीघ्रता से इस काम को करवाया जाए पूर्ण, क्योंकि इससे राजस्थान के 10 जिलो के करीब पौने दो करोड़ लोगों को करवाया जाता है पेयजल उपलब्ध,’ इस पर भगवंत मान ने सीएम गहलोत को किया पूरा आश्वस्त

img 20220520 wa0147
img 20220520 wa0147

Leave a Reply