चिंतन शिविर को पीके ने बताया फ्लॉप, गुजरात और हिमाचल चुनाव में कांग्रेस की हार का किया दावा: हाल ही में उदयपुर में हुए कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर प्रमुख चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान, सीधे-सीधे चिंतन शिविर को असफल करार देते हुए पीके ने कहा- मुझे बार-बार उदयपुर चिंतन शिविर के परिणाम पर टिप्पणी करने के लिए है कहा गया, मेरे विचार से यह यथास्थिति को बढ़ाने और कांग्रेस नेतृत्व को कुछ समय देने के अलावा कुछ भी सार्थक हासिल करने में रहा है विफल, कम से कम गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनावी हार तक,’ पिछले दिनों कांग्रेस के साथ प्रशांत किशोर की लंबी चली बातचीत रही थी बेनतीजा, तब पीके ने कांग्रेस को लेकर कहा था- मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोगों में एक समस्या है, वे मानते हैं कि हमने लंबे समय तक देश में शासन किया है और जब लोग नाराज होंगे तो खुद ही सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और फिर हम आ जाएंगे, वे कहते हैं कि आप क्या जानते हैं, हम सब कुछ जानते हैं और लंबे समय तक सरकार में रहे हैं.’

img 20220520 wa0144
img 20220520 wa0144

Leave a Reply