मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत हुई नासाज, चेकअप के लिए पहुंचे एसएमएस अस्पताल: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत हुई नासाज, प्रदेश सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस में चेकअप के लिए पहुंचे सीएम गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी हैं साथ, अस्पताल से पहले डाइग्नोसिस सेंटर पर करवाया सीएम गहलोत ने चेकअप, सूत्रों की मानें तो कार्डिक से जुड़ी जांच चल रही है सीएम गहलोत की, लगातार कई महीनों से कई-कई घण्टों तक बैठकों में व्यस्त रहें हैं सीएम गहलोत, वहीं तबियत खराब होने के चलते ही टला दिल्ली का दौरा, इससे पहले कल देर रात दिल्ली जाने का था कार्यक्रम, लेकिन ऐनवक्त पर तबियत खराब होने के चलते सीएम गहलोत ने बदला दिल्ली जाने का कार्यक्रम

img 20210827 104548
img 20210827 104548
Google search engine