सरकार व डॉक्टर्स के बीच बनी सहमति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुश, समझौते के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा- मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः बनी सहमति, एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला बना है देश का पहला राज्य, मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप रहेगी पूर्ववत यथावत, बता दें आज सुबह सरकार व डॉक्टर्स के बीच हुई थी वार्ता, वार्ता में सरकार व डॉक्टर्स के बीच 8 मांगो पर बनी थी सहमति, अब कुछ ही देर में डॉक्टर्स का प्रतिनिधिमंडल जीबीएम में करेगा आंदोलन को खत्म करने ऐलान, पिछले 18 दिन से निजी चिकित्सक है हड़ताल पर