gajendra singh shekhawat
gajendra singh shekhawat

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने शेखावत की याचिका पर सुनवाई से किया इंकार, संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाला मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका, जिस पर आज हाई कोर्ट न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने भी सुनने से कर दिया इंकार, इस याचिका में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले की जांच अनियमित जमा पर प्रतिबंध योजना अधिनियम 2019 के तहत की गई है, जिसके तहत बताया गया कि सोसाइटी का स्टेटस मल्टीस्टेट है ऐसे में अधिनियम के प्रावधान के अनुसार जांच भेजी जानी चाहिए सीबीआई को, इसी मुद्दे पर आज होनी थी हाईकोर्ट में सुनवाई, बता दे संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में करीब 900 करोड़ के घोटाले का है आरोप, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद लगातार मंत्री शेखावत पर बने हुए हैं हमलावर, CM गहलोत ने उन पर अभियुक्त होने का आरोप लगाया है जिसे वे लगातार दोहरा रहे हैं, हाल ही में उन्होंने एसओजी की जांच पूरी होने का किया था इशारा, शेखावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की है, इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- कार्रवाई से बचने के लिए वे ऐसा कर रहे है, अगर इनकी भूमिका नहीं है तो सामने आकर कहना चाहिए

Leave a Reply