संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा- राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों के कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये की सहायता आश्रित/परिवार को देने की घोषणा, संविदा कर्मचारी (सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी इत्यादि), मानदेय कर्मचारी (होमगार्ड,सिविल डिफेंस, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका,मिनी आशा इत्यादि) को कोरोना अभियान ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की वजह से असामयिक मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को 50 लाख रु की दी जायेगी सहायता

Gehlota Kqs 621x414@livemint
Gehlota Kqs 621x414@livemint

Leave a Reply