आखिर चरणजीत चन्नी बने कांग्रेस का सीएम फेस, राहुल ने की घोषणा, सिद्धू ने किया स्वागत, दिया बड़ा बयान: आखिर कई दिनों की सियासी खींचतान के बाद हुआ फाइनल, अब चरणजीत सिंह चन्नी ही होंगे पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री का चेहरा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लुधियाना में लगाई चन्नी के नाम पर मुहर, इससे पहले राहुल गांधी ने कहा- ‘मैंने यह निर्णय नहीं लिया बल्कि पंजाब के लोगों ने लिया है यह निर्णय, पंजाब के लोगों ने कहा है हमें चाहिए गरीब घर का मुख्यमंत्री,’ तो वहीं इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने संबोधन में कहा- ‘मुझे नहीं चाहिए कुछ भी, मैंने राहुल गांधी के फैसले को कर लिया है स्वीकार, अगर मुझे निर्णय लेने की दी गई शक्ति, तो मैं कर दूंगा यहां के माफिया को खत्म, लोगों के जीवन में करूंगा सुधार, सत्ता मिली तो आप जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएं, उसके साथ चलूंगा मुस्कुराकर,’ अपने भाषण में पीसीसी चीफ सिद्धू ने पूर्व कांग्रेसी और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा ज़ोरदार निशाना, कहा- अमरिंदर सिंह था बीजेपी का छोड़ा हुआ रबड़ वाला गुड्डा, जो चलता था उनके इशारों पर,’ तो वहीं बोले सुनील जाखड़- गरीब परिवार से आने वाले एससी चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाना है राहुल गांधी का एक ऐतिहासिक निर्णय, जिसे आने वाली पीढ़ियों के लिए याद रखा जाएगा हमेशा

img 20220206 wa0203
img 20220206 wa0203
Google search engine