‘सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी का हो रहा राजनीतिक इस्तेमाल, चुनाव आते इन्हे किया जाता है एक्टिव’- गहलोत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना, सीएम गहलोत का बड़ा बयान- ‘जब भी किसी प्रदेश में आते हैं चुनाव या फिर राजनैतिक संकट पैदा किया जाता है तो विशेष निर्देशों के साथ सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी को कर दिया जाता है एक्टिव, यूपी में चुनाव पास आते ही सीबीआई ने शुरू कर दी है छापेमारी, पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक इत्यादि राज्यों में भी इन संस्थाओं का हुआ दुरुपयोग हुआ, इन सभी केन्द्रीय संस्थाओं की विश्वसनीयता मौटे तौर पर सालों तक निष्पक्ष तरीके से काम करने की थी रही लेकिन जिस तरह भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन एजेंसियों को दे रही है निर्देश, उससे इनकी साख हो गई है बर्बाद, इन संस्थाओं में काम कर रहे अधिकांश अधिकारियों के खुद के जेहन में आ चुकी है ये बात, फिर भी मजबूरी में उन्हें करनी पड़ती है कार्रवाई, मुझे विश्वास है कि समय आने पर केन्द्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने वाली भाजपा को जनता देगी माकूल जवाब’

'सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी का हो रहा राजनीतिक इस्तेमाल(File Photo)
'सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी का हो रहा राजनीतिक इस्तेमाल(File Photo)
Google search engine