माकन के दौरे से पहले राजनीतिक नियुक्ति विवाद का पटाक्षेप, भाजपा पदाधिकारी को हटाकर कांग्रेस कार्यकर्ता को बनाया सदस्य: राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों में भाजपा पदाधिकारी को सदस्य बनाने के विवाद का पटाक्षेप, आखिरकार नियुक्ति को किया गया रद्द, प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने इसको लेकर जताई नाराजगी, माकन के दौरे से नियुक्ति को किया गया रद्द, सूत्रों का दावा- पायलट गुट ने ही इस बात की शिकायत की थी अजय माकन से, भरतपुर में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी हंसिका सिंह को ही सरकार की राशन आवंटन सलाहकार समिति का बनाया दिया गया था सदस्य, माकन के कहने पर हंसिका को हटाकर कांग्रेस कार्यकर्ता अनीता मीणा को बनाया गया सदस्य, हंसिका सिंह का पति बताया जा रहा है भरतपुर में बसपा की टिकट पर जीतने वाले विधायक का खास, बसपा से कांग्रेस में आए इस विधायक की सिफारिश पर हुई थी हंसिका सिंह की नियुक्ति, नियुक्ति सामने आई तो दिल्ली पहुंच गई इसकी शिकायत, पीसीसी की वर्चुअल बैठक में पायलट समर्थक राजेंद्र चौधरी ने नियुक्ति को लेकर उठाया था सवाल, पार्षदों के मनोनयन में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा

माकन के दौरे से पहले राजनीतिक नियुक्ति विवाद का पटाक्षेप
माकन के दौरे से पहले राजनीतिक नियुक्ति विवाद का पटाक्षेप
Google search engine