सीकर में कारगिल शहीद की मूर्ति खंडित करने का मामला, वसुंधरा राजे ने की कड़ी कार्रवाई की मांग: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में रहनावा गांव में कारगिल शहीद दयाचंद जाखड़ की मूर्ति खंडित करने का मामला, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट- ‘सीकर जिले के रहनावा गांव में कारगिल शहीद श्री दयाचंद जाखड़ जी की मूर्ति को खण्डित करने का मामला आया है सामने, मातृभूमि की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे अमर सपूतों पर सभी को होना चाहिए गर्व, प्रशासन मामले पर संज्ञान लेकर दोषियों पर करें कड़ी कार्रवाई, इधर, मूर्ति को खंडित करने के मामले में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को किया गया है गिरफ्तार, उस पर आरोप है कि उसने ही गांव के मानसिक विक्षिप्त युवक को बहकाकर करवाया था ये दुष्कर्त्य, इस मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पुलिस प्रशासन को जल्द कार्रवाई के दिए थे निर्देश, कारगिल युद्ध के दौरान 12 अगस्त 1999 को शहीद हुए लांस नायक दयाचंद जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण 27 जुलाई 2000 को खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था

वसुंधरा राजे ने की कड़ी कार्रवाई की मांग(file photo)
वसुंधरा राजे ने की कड़ी कार्रवाई की मांग(file photo)

 

 

Google search engine