करौली के सपोटरा में पुजारी को जिंदा जलाकर मारने का मामला: डॉ किरोडी लाल मीणा पहुंचे बुकना गांव, परिवार को न्याय मिलने तक धरने पर बैठे किरोडी लाल मीणा, मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपए की सौंपी सहायता राशि, ट्वीट कर कहा- गांव के सभी जातियों के पंच-पटेलों के साथ वार्तानुसार यह निर्णय हुआ है कि मृतक-परिवार को हर स्थिति में न्याय मिलना चाहिए, अपराधियों को सख्त सजा होनी चाहिए, ऐसे समय जिम्मेदार लोगों को पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहना चाहिए, जिससे समाज में ऐसे कुकृत्यों की पुनरावृत्ति नहीं हो, मैं #बूकना में मृतक श्री बाबूलाल वैष्णव को न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार व पंच-पटेलों के साथ धरने पर बैठ गया हूँ, अशोक गहलोत सरकार अपनी नींद तोड़े और न्याय करे

Ej8ghv6uyae56ft
Ej8ghv6uyae56ft
Google search engine