Politalks.News/Bihar/Maharashtra. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी बिहार विधानसभा चुनावों में भी उतरने की तैयारी कर रही है. खबर मिली है कि शिवसेना बिहार के चुनावी समर में 50 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. इसके लिए शिवसेना ने चुनाव आयोग को अपनी सूची सौंप दी है, साथ ही नया चुनाव निशान आवंटित करने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. आने वाले एक दो दिन में इस पर फैसला हो जाएगा. शिवसेना ने फिलहाल उम्मीदवारों को लिस्ट तो जारी नहीं की है लेकिन चुनाव प्रचार के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जरूर साझा की है. इस सूची में सीएम उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय राउत भी शामिल हैं.
नियमानुसार, शिवसेना ने चुनाव आयोग को अपनी यह सूची सौंप दी है. इससे पहले शिवसेना की ओर से बुधवार को ऐलान किया गया था कि वे बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेंगे. गुप्तेश्वर पांडेय ने सुशांत मर्डर केस में सरकार का पक्ष रखा था और मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें: 25 हजार करोड़ के बैंक घोटाले में डिप्टी सीएम अजित पवार सहित 69 आरोपियों को मिली क्लीन चिट
हाल में गुप्तेश्वर पांडेय ने खाकी छोड़कर खादी पहनी है और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर जदयू में शामिल हुए थे. पांडेय बक्सर सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन ये सीट गठबंधन के तहत बीजेपी के खाते में चली गई. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव को भी पांडेय से दूर रखा गया. जदयू की जब सभी उम्मीदवारों की लिस्ट आई तो उसमें कहीं से भी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं था.
नए चुनाव चिन्ह पर चुनावी मैदान में उतरेगी शिवसेना
शिवसेना बिहार विधानसभा चुनाव अपने चुनाव चिह्न यानी ‘धनुष-बाण’ पर नहीं लड़ पाएगी. शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने विधानसभा के लिए पार्टी को नया चुनाव निशान आवंटित करने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. इस पर अगले एक से दो दिन में निर्णय आने वाला है. शिवसेना के बिहार राज्य प्रमुख कौशलेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
शिवसेना ने चुनाव आयोग को तीन विकल्प दिए हैं. इसमें से चुनाव आयोग एक निशान आवंटित करेगा. संभावना जताई जा रही है कि इसी चुनाव चिह्न पर शिवसेना बिहार में 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कौशलेंद्र शर्मा ने कहा कि बिहार में सत्ताधारी दल जदयू की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ही शिवसेना का चुनाव चिह्न जब्त कर लिया था.
यह है शिवसेना की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
- मंत्री आदित्य ठाकरे
- सांसद संजय राउत
- सुभाष देसाई
- चंद्रकांत खैरे
- अनिल देसाई
- विनायक राउत
- अरविंद सावंत
- गुलाबराव पाटिल
- राजकुमार बाफना
- प्रियंका चतुर्वेदी
- राहुल शेवाले
- कृपाल तुमाने
- सुनील चिटनिस
- योगराज शर्मा
- कौशलेंद्र शर्मा
- विनय शुक्ला
- गुलाबचंद दुबे
- अखिलेश तिवारी
- अशोक तिवारी