पंजाब कांग्रेस में चढ़ा पारा, कैप्टन बोले-सिद्धू मेरे खिलाफ चुनाव लड़े जमानत जब्त हो जाएगी: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को फिर लिया आड़े हाथ, कैप्टन बोले- अगर वो मेरे खिलाफ पटियाला से चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो उनका हाल भी जनरल जेजे सिंह जैसा होगा, जिनकी जमानत हो गई थी जब्त हो गई थी, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मैं नहीं जानता कि वो कहा जाएंगे या कौनसी पार्टी में शामिल होंगे, अकाली दल उनसे नाराज है और बीजेपी उन्हें स्वीकारेगी नहीं, तो संभावनाएं आप की हैं, पंजाब में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी है तनातनी, सिद्धू ने भी ट्वीट के जरिये सीएम सिंह पर किया पलटवार, सिद्धू ने लिखा- पंजाब की अंतरात्मा को पटरी से उतारने के प्रयास विफल हो जाएंगे, मेरी आत्मा पंजाब है और पंजाब की आत्मा गुरु ग्रंथ साहिबजी हैं, हमारी लड़ाई न्याय और दोषियों को दंडित करने के लिए है, एक विधानसभा सीट इस तरह से चर्चा करने के भी लायक नहीं है.’ सिद्धू ने साल 2019 में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद से ही दोनों दिग्गजों में बयानबाजी जारी है, साल 2015 में हुए कोटकापुरा गोलीकांड मामले में इस हफ्ते आए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले ने सिद्धू को दिया बड़ा मौका, सिद्धू ने कैप्टन पर शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप, कांग्रेस ने अब प्रभारी हरीश रावत को सौंपा दोनों के बीच सुलह का जिम्मा