कोरोना से मौतों के आंकड़े पर बोले CM खट्टर- शोर मचाने से मरे हुए लोग वापस नहीं लौटेंगे: हरियाणा में कोरोना से हो रही मौतें और आंकड़ों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया अजीब बयान, पत्रकारों ने मुख्यमंत्री खट्टर से कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने को लेकर किया था सवाल, सीएम खट्टर ने कहा- यह समय आंकड़ों पर ध्यान देने का नहीं है, हमारे शोर मचाने से मरे हुए लोग वापस नहीं आएंगे, कोविड-19 के इस संकट में हमको डेटा के साथ नहीं खेलना है, हमें यह देखने पर ध्यान देना चाहिए कि लोग कैसे ठीक हो सकते हैं, जो मर गया है वो हमारे शोर मचाने से जिंदा नहीं होगा, हम हर संभव पर्यत्न करेंगे कि लोगों को बचाया जाए, मौत कम हैं या ज्यादा हैं, इस विवाद में पड़ने का कोई अर्थ नहीं है, देखना यह है कि क्या हमारी व्यवस्था हम ठीक कर पा रहे हैं या नहीं, सीएम खट्टर ने कहा- सरकार को मरीजों का सहयोग भी चाहिए, इसलिए इन विषयों को विवाद का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए, कोरोना महामारी है इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं था, ना आपको पता था और ना हमें पता था

CM खट्टर- शोर मचाने से मरे हुए लोग वापस नहीं लौटेंगे
screenshot 2021 04 28t155047.592

Leave a Reply