पॉलिटॉक्स न्यूज/यूपी. देश में कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 का आज अंतिम दिन है. केंद्र सरकार 1 जून (सोमवार) से अनलॉक 1.0 का ऐलान कर चुकी है. केंद्र से रियायतें मिलने के बाद अब राज्यों की सरकारें भी जनजीवन को पटरी पर लाने की तैयारियों में जुट गई हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश ने भी कुछ बड़े और अहम फैसले लिए हैं. इसके तहत यूपी में इंट्रा-स्टेट बस और टैक्सी सेवाओं को शुरू किया जाएगा. धार्मिक स्थलों को लेकर भी निर्णय लिया गया है. मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग अनिवार्य होगा जबकि मास गैदरिंग पर प्रतिबंध जारी रहेगा. एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस एडवाइजरी के तहत अब उत्तर प्रदेश में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इंट्रा-स्टेट बस और टैक्सी सेवाओं को शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि आज हम अनलॉक 1.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ ही यह भी कहा है कि प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फिर की ‘मन की बात’, कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई का लंबा है रास्ता
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मास गैदरिंग पर लागू प्रतिबंध जारी रहेगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक जून से कई रियायतों का ऐलान किया था. दो महीने से अधिक समय तक लागू रहे लॉकडाउन के बाद सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए जिलाधिकारी से पास लेने की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति भी दे दी थी.
8 जून से शॉपिंग मॉल्स, सैलून और बंद चल रहे अन्य प्रतिष्ठानों को भी शर्तों के साथ खोलने के अनुमति दे दी गई है. इसके अलावा भी कई तरह की रियायत दी जाने लगी है, जो लॉकडाउन में लगाई गई थी. स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों पर भी फैसला जल्दी लिया जाएगा. साथ ही मॉल्स और सिनेमा घरों पर भी निर्णय जल्द ही आएगा. हालांकि यूपी में कोरोना के संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद पर लगाम नहीं लग पा रही है.
यह भी पढ़ें: 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल-रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत के साथ 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
देश के सबसे अधिक मरीजों वाले टॉप 10 राज्यों में यूपी का 7वां स्थान है. यहां 7701 कोरोना मरीज हैं जिनमें 2837 एक्टिव मरीज है. 213 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि साढ़े चार हजार से अधिक पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं और इनमें से अधिकांश अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जो राहत भरी खबर है.



























