बीटीपी के हैं नक्सलियों से सम्बंध इसलिए कांग्रेस से हाथ मिलाकर हराया- सतीश पूनियां का बड़ा आरोप: दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुआ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का विशेष इंटरव्यू, एक सवाल के जवाब में पूनियां ने लगाया बीटीपी पर गम्भीर आरोप, सवाल- ‘पंचायत चुनाव के दौरान डूंगरपुर में भाजपा ने कांग्रेस से हाथ मिलाने से भी परहेज नहीं किया, ऐसा क्याें?,’ पूनियां का जवाब- ‘हमने जिला स्तर के नेताओं काे कहा था कि उन्हें जो उचित लगे, वो करेें, हमें बीटीपी के नक्सली नेताओं से रिश्ते की बात पता चली थी, इसलिए वहां हमने कांग्रेस से हाथ मिलाया’

Img 20201212 Wa0064
Img 20201212 Wa0064

Leave a Reply