बसपा ने 53 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट की जारी, अखिलेश और शिवपाल के सामने उतारे दलित प्रत्याशी: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 53 प्रत्याशियों की नई लिस्ट की जारी, बसपा ने इटावा से समादवादी पार्टी के बागी नेता कुलदीप गुप्‍ता को उतारा मैदान में, बसपा की इस लिस्ट में करहल और जसवंतनगर विधानसभा सीटों पर भी हुई प्रत्याशियों की घोषणा, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस बार करहल विधानसभा सीट से तो चाचा शिवपाल यादव जसवंतनगर से लड़ रहे हैं चुनाव, वहीं बसपा ने करहल सीट से कुलदीप नारायण को उतारा अखिलेश के सामने, तो चाचा शिवपाल यादव के सामने जसवंतनगर से बसपा ने ब्रजेंद्र प्रताप‍ सिंह को उतारा चुनावी रण में, ऐसे में इन दोनों हाईप्रोफाइल सीटों पर चुनावी मुकाबला दिलचस्‍प होने की हुई उम्‍मीद, वहीं इससे पहले बसपा ने की थी बिजनौर के धामपुर से मूलचंद चौहान को टिकट काटने की घोषणा, पहले कमाल अहमद को यहां से उम्मीदवार बनाया था बसपा ने, इसके साथ ही बरेली के कुंदरकी विधानसभा सीट से हाजी चांदबाबू मलिक के स्थान पर अब मोहम्मद रिजवान को उम्मीदवार घोषित किया बसपा ने

img 20220127 wa0180
img 20220127 wa0180
Google search engine