पंजाब में जल्द होगा कांग्रेस के CM फेस का एलान- राहुल की घोषणा के बाद गदगद चन्नी ने सिद्धू को लगाया गले

पंजाब विधानसभा के घमासान के बीच राहुल गांधी का चुनावी दौरा, राहुल ने अमृतसर पहुंच पंगत में बैठकर ली लंगर प्रसादी तो जलियांवाला बाग में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 'नवी सोच नवा पंजाब' कार्यक्रम में राहुल ने किया साफ़ 'जल्द किया जाएगा मुख्यमंत्री चेहरे का एलान, बाकी सभी नेता और मैं मिलकर नई सरकार को करेंगे मज़बूत'

राहुल का दौरा चन्नी-सिद्धू को लाया पास?
राहुल का दौरा चन्नी-सिद्धू को लाया पास?

Politalks.News/PunjabAssemblyElection. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) की तारीखों के साथ ही सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. कांग्रेस (Congress) पार्टी प्रदेश की सत्ता में वापसी को लेकर पूरी जोर आजमाइश में लगी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi In Punjab) आज पंजाब दौरे पर रहे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैलियों पर रोक लगा रखी है, जिसके चलते राहुल गांधी ने वर्चुअल रैली से पंजाब में चुनाव प्रचार का आगाज किया. इस दौरान राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी मौजूद रहे. इसके साथ ही राहुल गांधी ने आगामी चुनाव के लिए पंजाब में बहुत जल्द मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करने की भी घोषणा की.

आपको बता दें, पंजाब दौरे के दौरान सबसे पहले राहुल गांधी ने अमृतसर पहुंचकर श्री दरबार साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में माथा टेका और अमृतसर में कांग्रेस नेताओं के साथ पंगत में बैठकर लंगर प्रसादी भी ली. इसके बाद राहुल गांधी जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राहुल गांधी ने जालंधर पहुंच ‘नवी सोच नवा पंजाब’ वर्चुअल रैली को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं है ये एक विचारधारा है और इस विचारधारा में हम सब एक हैं. ऐसा कहा जाता है कि पंजाब 5 नदियों का राज्य है लेकिन अगर आप गहराई से देखें तो वो 5 नदियां एक नदी से आती हैं और फिर वो 5 नदियां समुद्र में मिल जाती हैं.’

यह भी पढ़े: यूपी के रण में गरजे पायलट- बीजेपी और डबल इंजन की सरकारों से हर वर्ग परेशान, अब देगी जनता जवाब

इस वर्चुअल रैली के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी की मौजूदगी में 3 सवाल किये और पूछा कि, ‘कीचड़ यानी कर्जे के दलदल से पंजाब को कौन निकालेगा? उसके पास एजेंडा क्या है? और इस एजेंडे को लागू कौन करेगा?’ जाहिर है सिद्धू का सीधा सीधा इशारा पंजाब में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर था. सिद्धू के इन सवालों का राहुल गांधी ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि, ‘नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ने मुझे आश्वासन दिया कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते हैं, एक ही व्यक्ति नेतृत्व करेगा. दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा व्यक्ति कसम खाकर अपनी पूरी शक्ति उसकी मदद में लगाएगा.’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘अगर कांग्रेस पार्टी, पार्टी कार्यकर्ता और पंजाब चाहता है तो फिर हम मुख्यमंत्री का निर्णय लेंगे, हम इसका निर्णय अपने कार्यकर्ताओं से पूछकर लेंगे.’ राहुल गांधी ने कहा कि, ‘ये विधानसभा चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है बल्कि ये तो पंजाब के भविष्य का सवाल है. पंजाब कांग्रेस के लिए एक प्रतीक है यह केवल एक प्रदेश नहीं है. पंजाब एक सोच है, विचारधारा है. आप पंजाब में कहीं भी देखेंगे तो आपको कांग्रेस की विचारधारा दिखाई देगी. दस साल मनमोहन सिंह ने देश को रास्ता दिखाया, ये आपकी देन है. इसके लिए मैं आपका और मनमोहन सिंह जी का धनयवाद करता हूँ.’ वहीं मौसम की खराबी के चलते रैली में देर से पहुंचे राहुल गांधी ने देरी के लिए पंजाब की जनता से माफ़ी भी मांगी.

यह भी पढ़े: राधे राधे करके दे दो आशीर्वाद- शाह ने जाटों के बाद अब मथुरा में फैलाई झोली, अखिलेश पर साधा निशाना

इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, ‘नवजोत सिंह सिद्धू मेरा बड़ा भाई है ऐसे में मैं राहुल गांधी आपसे विनती करता हूँ कि मुझे किसी पद की चाहत नहीं है. आपको जो सही लगे उसे चेहरा घोषित करिए.’ सीएम चन्नी ने आगे कहा कि, ‘मुख्यमंत्री के लिए किसी को भी चेहरा बनाओ मैं उसी के लिए कैम्पेन करूँगा. मुझे जो आज मिला है उससे ज्यादा क्या मांग सकता हूं? मैं तो सिर्फ ये जानता हूँ कि प्रदेश में एक बार फिर हमारी सरकार आनी चाहिए, लेकिन लोग चेहरा मांगते हैं.’ इसके बाद चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पास बुलाकर गले लगा लिया. इससे पहले चन्नी ने ये भी कहा कि, ‘मुझे पुरे 111 दिन हुए हैं, इस दौरान मैं न सोया न सोने दिया, पूरा समय दो, क्रांति कर दूंगा.’

Leave a Reply