यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने जारी की एक और लिस्ट, फिर बदले घोषित प्रत्याशी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने चार प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट की जारी, तीसरे और चौथे चरण की बची हुई सीटों के प्रत्‍याशियों के नाम किए घोषित, लखीमपुरखीरी की दो सीटों के अलावा कासगंज और पीलीभीत के एक-एक कैंडिडेट का ऐलान किया बसपा ने, कासगंज की सदर सीट से मोहम्मद आरिफ तो पीलीभीत सीट से शाने अली चुनावी मैदान में उतारा पार्टी ने, वहीं लखीमपुर खीरी की निघासन सीट से डॉ.आर ए उस्मानी तो कस्ता सीट से हेमवती राज को बसपा ने बनाया प्रत्याशी, जबकि इससे पहले लखीमपुर खीरी की निघासन सीट से मनमोहन मौर्य और कस्‍ता से सरिता वर्मा पर दांव खेला था बसपा ने, लेकिन अब संशोधन करते हुए इनकी जगह दूसरे प्रत्‍याशी उतार दिए हैं बहुजन समाज पार्टी ने

bsp 6
bsp 6
Google search engine