झाडू लेकर आओ, मैं लगा देता हूं…- ग्वालियर के महल में गंदगी देख अफसरों पर भड़के मंत्रीजी: केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी मंगलवार को पहुंचे ग्वालियर दौरे पर, ऐतिहासिक किला देखने पहुंचे और मानसिंह महल में गंदगी दिखने पर बुरी तरह भड़के, इस बात को लेकर रेड्डी ने विभाग के अफसरों को फटकारा जमकर, साथ ही ये तक कह दिया- ‘क्या मैं झाड़ू लगाने आऊं, मंत्री आने पर यह हालात हैं तो आम दिनों में क्या हालात होते होंगे, कितना स्टाफ है यहां? झाड़ू लेकर आओ, मैं मारता हूं, मालूम नहीं है क्या कि मैं आ रहा हूं, देखो नीचे पैर के नीचे, सफाई नहीं करवाते हो यहां, ऐसे टूरिस्ट आएंगे’ इस दौरान पर्यटन विभाग के अफसर बार-बार सॉरी कहते आए नजर

'झाडू लेकर आओ, मैं लगा देता हूं...'
'झाडू लेकर आओ, मैं लगा देता हूं...'
Google search engine