बॉलीवुड के ‘डिस्को किंग’ बप्पी लहरी ने 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, दिग्गजों ने जताया शोक: बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का मंगलवार रात 11 बजे 69 साल की उम्र में हुआ निधन, बप्पी दा ने मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस, तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को ही बप्पी दा को करवाया गया था अस्पताल में भर्ती, बप्पी दा पिछले साल हुए थे कोविड पॉजिटिव, म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी लहरी को कहा जाता था डिस्को किंग, बप्पी दा का पूरा नाम था अलोकेश लाहिड़ी बप्पी लहरी म्यूजिक के साथ-साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर थे जाने जाते, बप्पी लहरी के परिवार वालों ने बताया कि कल किया जाएगा उनका अंतिम संस्कार, बेटे बप्पा अभी हैं अमेरिका में और वह कल दोपहर तक पहुंचेंगे मुंबई, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बप्पी दा को अर्पित की श्रद्धांजलि, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जताया शोक
RELATED ARTICLES