लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अज्ञात युवक ने दी हमले धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क, आरोपी गिरफ्तार!: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कोटा स्थित शक्ति नगर स्थित कैंप ऑफिस में अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी जानलेवा हमला करने की धमकी, फोन करने वाला व्यक्ति करना चाह रहा था ओम बिरला से बात, अज्ञात युवक ने फ़ोन कर कहा कि उसे ओम बिरला से करनी है जरूरी बात, जब कैंप ऑफिस के कार्मिकों ने बिरला से बात करवाने में जताई असमर्थता, तो उस अज्ञात युवक ने दे दी जानलेवा हमले की धमकी, हमले की धमकी की जानकारी पुलिस को मिलते ही केंद्र व राज्य सरकार की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां हो गईं सतर्क, पुलिस एक्टिव हो गई और पड़ताल में जुट गई, वहीं आरोपी ने लोकसभा स्पीकर बिरला से बात करने के लिए अपना नंबर भी करा दिया था उपलब्ध, ट्रेस करने पर अजमेर के एक शराबी युवक निकला यह नम्बर, वैसे इस मामले में पुलिस सहित कोई भी कुछ भी कहने से है बच रहा, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो आरोपी को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार, वहीं तीन दिवसीय कोटा प्रवास के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मंगलवार देर रात हो गए दिल्ली रवाना
RELATED ARTICLES