राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने का मामला, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निर्देश पर लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने की दी थी जानकारी, इस मामले को लेकर कल AICC में हुई थी कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक, जिसमे आगे की रणनीति को लेकर हुई थी चर्चा, बैठक के बाद राहुल की बहन प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निकली थी भड़ास, मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा- मेरे भाई ने क्या किया? अडानी का मुद्दा उठाया, सवाल पूछे संसद में, इसीलिए ये सब हुआ, जिस केस का स्टे कंपलेनेंट ने खुद मांगा था, एक साल से था स्टे, अडानी के बारे में जो भाषण दिया मेरे भाई ने, उसके बाद अचानक उस कंपलेनेंट ने उस केस को कर दिया जिंदा, ये सरकार अडानी पर जवाब देना नहीं चाहती, डरती है इन सवालों से, इसलिए पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है ताकि राहुल की संसद सदस्यता जाए, आगे प्रियंका ने कहा- कांग्रेस लड़ेगी, राहुल जी लड़ेंगे, हम सब लड़ेंगे, मेरी रगों में जो खून दौड़ता है.. ये शहीदों का खून है, जिस खून को आप बार-बार परिवारवादी कहते हैं, बार-बार आप आलोचना करते हैं, बार-बार अपशब्द इस्तेमाल करते हैं, ये खून बहा है इस देश के लिए, पीछे हटेगा नहीं. हम डरते नहीं हैं, हम खड़े हैं. ये कुछ भी करना चाहें, करें