कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा की गई सदस्यता रद्द होने के बाद गरमाई देश की राजनीति, इस मामले को लेकर तमाम कांग्रेस के दिग्गज केंद्र की मोदी सरकार पर साध रहे है निशाना, राहुल की सदस्यता रद्द होने के मामले में ओसियां से विधायक और अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली दिव्या मदेरणा की आई प्रतिक्रिया, बीजेपी पर हमलावर होते हुए दिव्या मदेरणा ने अपने बयान में कहा- अनु 102(1) उन प्रावधानों का उल्लेख करता है, जिनके आधार पर संसद के किसी सदस्य की सदस्यता समाप्त की जाती है, जबकि अनु 103(1) स्पष्ट रूप से कहता है कि अनु 102(1) में उल्लेखित आधारों पर किसी सदस्य की सदस्यता राष्ट्रपति द्वारा चुनाव आयोग की राय के आधार पर होगी समाप्त, राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त करने में न राष्ट्रपति और न ही चुनाव आयोग है पिक्चर में, सीधा लोक सभा अध्यक्ष ने ही ले लिया निर्णय, इससे पता चलता है बीजेपी की बदले की राजनीति का और यह भी साफ़ है की भाजपा राहुल गांधी जी से किस हद तक कर रही हैं असुरक्षित महसूस, इस मामले को लेकर कल हुई है AICC में महत्वपूर्ण बैठक, जिसमे आगे की रणनीति को लेकर की गई है चर्चा