सदस्यता रद्द होने के बाद दिल्ली के AICC दफ्तर में राहुल गांधी ने की प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता में केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, अदाणी ओर मोदी के रिश्ते को लेकर राहुल गांधी ने कहा- हिमदुस्तान में लोकतंत्र पर हो रहा है आक्रमण, मेरा एक ही था सवाल अडानी की कंपनी में 20 हज़ार करोड़ किसने किया इन्वेस्ट,अडानी जी का पैसा नहीं है, ये 20 हज़ार करोड़ किसके है ये मैन पूछा था सवाल, अडानी ओर मोदी के रिश्ते के बारे में मैंने सदन में डिटेल में बोला, इनके दोनों के रिश्ते पुराने है, PC में आगे राहुल ने कहा- उनके दोनों की प्लेन की फोटो मैंने सदन में दिखाई, मैंने डिटेल में स्पीकर ओम बिरला को लिखी थी चिट्ठी, चिट्ठी का नही पड़ा कोई असर, बीजेपी के मंत्रियों ने मेरे बारे में बोला है झूट, पहली व दूसरी चिट्ठी का जवाब नही आया, मैं स्पीकर के पास गया, मुझे बोलने नहीं दिया गया, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा, 20 हज़ार करोड़ किसके है मैं यह पूछुंगा, मैं किसी से नहीं डरता, मेरा ऐसा इतिहास नहीं है, मैं सवाल पूछता रहूंगा