कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, कांग्रेस ने इस सूची में 124 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार का नाम भी है शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा सीट से लड़ेंगे चुनाव, डी के शिवकुमार कनकपुरा सीट से उतरेंगे चुनावी मैदान में, वही इसके अलावा, मंगलोर से यूटी अब्दुल खादर अली फरीद,, गांधीनगर से दिनेश राव, श्रृंगेरी से टीडी राजगौड़ा, शिवाजी नगर से रिजवान इरशदए,विजय नगर से एम कृष्णम्प्पा और बेल्लारी आरक्षित सीट से बी नागेंद्र को दिया गया टिकट, कर्नाटक में हैं कुल 224 विधानसभा सीटें, कर्नाटक की सत्ता पर फिलहाल बीजेपी का है राज, बता दे पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 20 मार्च को बेलगावी में एक चुनावी जनसभा को किया था संबोधित, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था- आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा का होगा सूपड़ा साफ, कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव