12 विधायकों के निलंबन के खिलाफ बीजेपी का अनूठा प्रदर्शन, विधानसभा की सीढ़ियों पर बनाया ‘शैडो सदन’: कृषि कानून ओबीसी आरक्षण के समर्थन में हंगामा करने पर बीजेपी के 12 विधायकों के निलंबन का मामला, भाजपा की ओर से किया जा रहा प्रदर्शन, विरोध में बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर समानांतर विधानसभा सत्र किया शुरू, महाराष्ट्र विधान परिषद में एलओपी प्रवीण दरेकर ने की घोषणा, कालिदास कोलंबकर सत्र में होंगे अध्यक्ष, भाजपा के विरोध प्रदर्शन में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस भी हैं शामिल, सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र में हुआ जबरदस्त हंगामा, कृषि कानून ओबीसी आरक्षण के समर्थन में हंगामा करने पर बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए किया गया निलंबित, बीजेपी के निलंबित 12 विधायकों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात ‘लोकतंत्र को कुचलने’ का सरकार पर लगाया आरोप, पूरे घटनाक्रम पर देवेंद्र फडणवीस का बयान- ‘यह एक झूठा आरोप है और विपक्षी सदस्यों की संख्या को कम करने का है प्रयास, ऐसा इसलिये किया गया क्योंकि हमने स्थानीय निकायों में ओबीसी कोटे पर सरकार के झूठ को किया उजागर’

BJP's unique demonstration against the suspension of 12 MLAs, 'Shadow Sadan' built on the steps of the assembly
BJP's unique demonstration against the suspension of 12 MLAs, 'Shadow Sadan' built on the steps of the assembly
Google search engine