भाजपा के ‘लापता’ विधायक विनय शाक्य भी देंगे झटका! बोले- मौर्या के साथ सपा में जाने का मन: उत्तरप्रदेश में चुनाव से पहले भाजपा को झटका, योगी सरकार के कैबिनेट स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सियासत में आया भूचाल, मौर्य के बाद तीन और विधायक बीजेपी से दे चुके हैं इस्तीफा, इनमें कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशन लाल वर्मा और तींदवारी विधानसभा सीट से विधायक ब्रजेश प्रजापति हैं शामिल, ऐसे में औरैया के बिधूना सीट से विधायक विनय शाक्य बीजेपी छोड़ने वाले होंगे चौथे विधायक, विनय शाक्य ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में जाने की जताई है सहमति, इससे पहले शाक्य की बेटी रिया शाक्य ने मंगलवार को वीडियो जारी कर पिता के अपहरण का लगाया था आरोप, हालांकि बुधवार को विनय शाक्य खुद मीडिया के सामने आए और अपहरण के दावों को बताया गलत

भाजपा के 'लापता' विधायक विनय शाक्य भी देंगे झटका!
भाजपा के 'लापता' विधायक विनय शाक्य भी देंगे झटका!
Google search engine