अख्तर टुकड़ेृ-टुकड़े गैंग के है स्लीपर सेल तो दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए दीमक- नरोत्तम मिश्रा: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर पर साधा निशाना, नरोत्तम का बयान- ‘जावेद अख्तर जैसे लोग हैं टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल, कलाकार जगत से आते हैं, वे करें कला, कलाकारी नहीं’, पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर किए गए अख्तर के ट्वीट को जाहिल की तरह बात करना बताया, नरोत्तम ने कहा- ‘गोधरा कांड, मुंबई ब्लास्ट आतंकी हमले पर कुछ नहीं बोलते, मुंह पर लग जाते हैं ताले, लेकिन प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चूक पर इन्हें होता है बोलना’, पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा RSS को दीमक की उपमा देने को लेकर कहा- कांग्रेस देश के लिए है दीमक की तरह और दिग्विजय कांग्रेस के लिए है दीमक

दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए दीमक- नरोत्तम मिश्रा
दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए दीमक- नरोत्तम मिश्रा

Leave a Reply