राजगढ़ पहुंचीं BJP की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का हुआ विरोध, मंत्री जी बोले- जल्दी कर गई भाजपा: अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने शिव मंदिर सहित कई दुकानों और मकानों पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर गरमाई सियासत, सत्तधारी कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी हुई आमने सामने, तो वहीं राजगढ़ पहुंची बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, यहां तक कि सांसद बालकनाथ की तरफ वहां मौजूद महिलाओं ने फेंकी चूड़ियां, इस पर बोले गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास- ‘आज बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का राजगढ़ में हुआ है विरोध, मैं बीजेपी के लोगों से कहूंगा कि बीजेपी जल्दी कर गई, माहौल बिगाड़ने में इन लोगों ने जल्दबाजी कर दी अरे भाई चुनाव में तो अभी डेढ़ साल है, अगर 6 महीने रहते तब तो ये लोग कामयाब शायद हो भी जाते, लेकिन अब कांग्रेस हर मोर्चे पर जवाब देगी, बीजेपी की सरकार ने मंदिर हटाए, लेकिन फिर से नहीं बनाए, केवल वही मंदिर वापस बनाया गया, जिसके लिए मैंने आंदोलन किया था’

BJP की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का हुआ विरोध
BJP की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का हुआ विरोध

Leave a Reply