राणा दंपति ने लिया यु टर्न, मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने का किया एलान: महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने लिए यु टर्न, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने का किया एलान, कहा- मैं मातोश्री के बाहर जाकर नहीं करूंगी हनुमान चालीसा का पाठ, मातोश्री के बाहर भक्तों ने किया पाठ हमारा उद्देश्य हुआ पूरा, महाराष्ट्र में भी बन गए हैं पश्चिम बंगाल जैसे हालात, हम अपना विरोध लेते हैं वापस,’ इससे पहले निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने अपने विधायक पति रवि राणा के साथ मातोश्री के बाहर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का किया था एलान, राणा के इस एलान के बाद भारी संख्या में शिवसैनिक पहुंच गए राणा दंपति के आवास के बाहर, जिसके बाद राणा दंपति ने लगाया था आरोप- ‘शिवसैनिकों ने एक सांसद और विधायक को कर लिया है घर मैं कैद,’ वहीं अबसे कुछ देर पहले अपने बयान पर यूटर्न लेते हुए राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ ना करने का किया था एलान

राणा ने लिया यूटर्न
राणा ने लिया यूटर्न

Leave a Reply