केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने को लेकर लिखे गए पत्र को लेकर सियासत में आया उबाल, ऐसे में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा और मोदी सरकार पर बोला जोरदार हमला, पायलट ने कहा- ‘भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भाजपा इतना बौखला गई कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी जी को कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल पालना हेतु लिख दिया पत्र, परंतु उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि भाजपा नेता चुनाव प्रचार व रैलियों में नहीं कर रहव किसी प्रकार के प्रोटोकॉल का पालन, महंगाई, बेरोज़गारी व नफरत जैसे विषयों पर लोगों ने अपनी बात पहुंचाई है राहुल जी तक, देश के विषयों से दूर खड़ी भाजपा राहुल जी के साथ जुड़ रहे विशाल जन-समर्थन से इतनी घबरा गई है, कि हर प्रकार से भारत जोड़ो यात्रा को पहुंचाना चाहती है क्षति, परंतु उनके हथकंडे कभी नहीं होंगे सफल,’ पाली सांसद पीपी चौधरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा से फैल रहे कोविड के रोकथाम के लिए कोविड प्रोटोकॉल पर सख्ती की पालना करने और जनहित में यात्रा को स्थगित करने की की थी मांग, जिसके बाद बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन, मास्क व सैनिटाइजर के इस्तेमाल की बातें कही, इसके साथ ही कहा गया कि इस यात्रा में केवल वैक्सीनेटेड लोगों को ही हिस्सा लेने की दी जाए अनुमति, इसके इतर यात्रा में जुड़ने के पूर्व व पश्चात यात्रियों को किया जाए आइसोलेट, अगर उपरोक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो तो Public Health Emergency की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को देशहित में करें स्थगित