बंगाल में बीजेपी ने फेंका नया पासा, अधीर रंजन को दी ऑफर, कहा- पार्टी के दरवाजे खुले हैं चौधरी के लिए: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिम बंगाल कांग्रेस में मची कलह का फायदा उठाने में जुटी भाजपा ने चला बड़ा दांव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को दी सीधी ऑफर, घोष ने कहा- अधीर रंजन के लिए उनकी पार्टी के खुले हैं दरवाजे और जब चाहें आ सकते हैं चौधरी,’ घोष ने यह भी कहा- ‘अधीर रंजन चौधरी हैं सम्मानित नेता और कांग्रेस में उनको किया जा रहा है बेइज्जत,’ बंगाल में प्रचार के लिए राहुल गांधी के ना आने के सवाल पर बोले घोष- ‘बंगाल में आ के गए हैं राहुल गांधी, समझ गए हैं डेढ़ी खीर है बंगाल.’ बंगाल में अब्बास सिद्दीकी की पार्टी आईएसएफ से गठबंधन को लेकर आनंद शर्मा और अधीर रंजन चौधरी के बीच चल रहा है टकराव, इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने फूट का फायदा उठाने के लिए चल दिया है दांव

Adhir Ranjan Chowdhury Dilip Ghosh 1614686929
Adhir Ranjan Chowdhury Dilip Ghosh 1614686929

Leave a Reply