बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार: आमेर महल में पर्यटकों के लिए फिर से शुरू होगी हाथी सवारी, गहलोत सरकार ने हाथी सवारी शुरू करने के आदेश किए जारी, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बन्द की थी हाथी सवारी, कोरोना नियमों की पालना के साथ फिर से शुरू होगी हाथी की सवारी, सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर महावतों की समस्या से करवाया था अवगत, अब पूनियां ने जताया सीएम गहलोत का आभार, कहा- मैं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी का धन्यवाद करता हूं, उन्होंने मेरे पत्र आग्रह पर आमेर महल में हाथी सवारी को पुनः शुरू करने का आदेश देकर मेरे विधानसभा क्षेत्र आमेर के हाथी गांव के महावतों के रोजगार संकट को दूर किया है, इससे पर्यटकों को भी मिलेगी सुविधा

Img 20201123 Wa0181
Img 20201123 Wa0181

Leave a Reply