तेजस्‍वी यादव की नीतीश कुमार को दो टूक- वादे के अनुसार 19 लाख लोगों को एक माह में रोजगार दें नहीं तो मिलेंगे सड़क पर: बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन आक्रामक दिखे तेजस्वी यादव, तेजस्वी ने कहा- हम नीतीश जी को चुनौती देते हैं कि एक महीने के भीतर 19 लाख लोगों को रोज़गार देने का जो किया है वादा, उसे पूरा करें नहीं तो डेढ़ करोड़ जनता के साथ मिलेंगे सड़क पर, भले ही नीतीश जी जनादेश को हाइजैक कर लें, लेकिन हम लोगों को आंदोलन करने से नहीं रोक सकते, अगर हमारी सरकार बनती तो पहले कैबिनेट में दस लाख लोगों को नौकरी देने का वादा करते पूरा, लेकिन भाजपा के लोगों ने न तारीख़ दी और न ही समय बताया, ऐसे में जनता नहीं करेगी इंतजार

649998 Tejashwi And Nitish
649998 Tejashwi And Nitish

Leave a Reply