‘समझने वाले समझ गए, ना समझे वो अनाड़ी है’- विश्वेन्द्र सिंह के एक शेर पर सतीश पूनियां ने मारा तंज: पायलट गुट के विधायक विश्वेन्द्र सिंह के एक शेर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने मारा ईशारों में तंज, विश्वेन्द्र सिंह ने लिखा- ‘ना डरा मुझे ए वक्त…नाकाम होगी तेरी हर कोशिश…जिंदगी के मैदान में खड़ा हूं, दुआओं का काफिला लेकर…!!’ इसके जवाब में बोले सतीश पूनियां- ‘महाराज साहब, वक्त आपको कहाँ डराएगा, वो तो खुद आपसे डरा हुआ है, अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं’, अब पूनियां ने अपने जवाब में मारा किस नेता पर तंज?, इसके जवाब में बोले एक सुधिजन- ‘समझने वाले समझ गए, जो ना समझे वो अनाड़ी है’

Img 20210101 Wa0388
Img 20210101 Wa0388
Google search engine