‘मेरी सरकार गिराने से पहले बीजेपी अपना नेता प्रतिपक्ष तो बना ले’, हेमंत सोरेन ने साधा BJP पर निशाना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विपक्षी पार्टियों को लिखे पत्र को लेकर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी प्रतिक्रिया, हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग अपने सहयोगी की तरह करती है, सीएम सोरेन से झामुमो-कांग्रेस और राजद के महागठबंधन की सरकार को गिराने संबंधी बयानों पर जवाब देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ‘भाजपा झारखंड में पहले नेता प्रतिपक्ष तो बना ले, फिर सरकार गिराने की बात सोचे’ ‘चुनाव में भारतीय जनता पार्टी किस तरह से तमाम हथकंडे अपनाती है, यह दिखता है, भाजपा सभी प्रकार के छल-प्रपंचों का बेहतर ढंग उपयोग करती है’