बीजेपी को मिली बड़ी राहत, सहाड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी लादूलाल पितलिया ने वापस लिया नामांकन: राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सियासी उठापटक का मामला, सहाड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लादूलाल पितलिया ने अपना नामंकन लिया वापस, हाल ही में करीब एक महीने पहले भाजपा में शामिल हुए थे लादूलाल पितलिया, टिकट नहीं मिलने के कारण बागी हुए पितलिया ने निर्दलीय भरा था अपना नामंकन, पिछले विधानसभा चुनाव में भी टिकट नहीं मिलने पर भी पितलिया ने लड़ा था निर्दलीय चुनाव, जिसके कारण भाजपा को मिली थी हार, उस दौरान पितलिया को मिले थे 30 हजार वोट, ऐसे में एक बार फिर पितलिया ने छुटा दिए थे बीजेपी के पसीने, कर्नाटक में है लादूलाल पितलिया का रेडीमेड कपड़ों का कारोबार, कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने बनाया पितलिया पर जबरदस्त दबाव, सूत्रों की मानें तो पितलिया के कारोबार पर एजेंसियों ने की जांच शुरू, तो वहीं पितलिया के बड़े भाई को भी किया गया परेशान, उसके बाद आखिर पितलिया ने वापस ले लिया अपना नामांकन, और इस तरह सहाड़ा में हुई इस सियासी उठापठक के बीच बीजेपी ने ली राहत की सांस