हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने की 6 नामों की दूसरी लिस्ट जारी, जाने किसे मिला टिकट: 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, दूसरी सूची में बीजेपी ने देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बडसर से माया शर्मा, हरोली से रामकुमार, रामपुर से श्री कौल नेगी को भाजपा ने दिया है टिकट, इससे पहले बीजेपी ने बुधवार को 62 नामों वाली पहली सूची की थी जारी, जारी लिस्ट के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से लडे़ंगे चुनाव तो अनिल शर्मा को मंडी से दिया गया है टिकट, वहीं सतपाल सिंह सत्ती ऊना से उतारा गया है चुनाव मैदान में, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को नहीं मिला टिकट, वहीं अनुराग के ससुर गुलाब सिंह को भी टिकट से रहना पड़ा वंचित, इससे पहले कांग्रेस भी 46 उम्मीदवारों की सूची कर चुकी है जारी

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट

Leave a Reply