मायावती ने खड़गे को बताया बलि का बकरा, कांग्रेस पर लगाए बाबा साहब-दलितों का अपमान करने का आरोप: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर उठाए सवाल, यही नहीं नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मायावती ने ‘बलि का बकरा’ बताते हुए बाबा साहब आंबेडकर के अपमान का लगाया आरोप, मायावती ने ट्वीट कर कहा- ‘कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर व इनके समाज की हमेशा किया है उपेक्षा/तिरस्कार, इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की नहीं आती याद, बल्कि बुरे दिनों में इनको बनाते हैं बलि का बकरा’, कांग्रेस पर दलितों की भावना का गलत फायदा उठाने के आरोप लगाते हुए मायावती ने लिखा- ‘अर्थात् कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लम्बे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की आती है याद, क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?

img 20221020 124227
img 20221020 124227

Leave a Reply