विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की सूची, शाहनवाज हुसैन को बनाया बिहार से प्रत्याशी: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदावारों की लिस्ट की जारी, उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर होने हैं चुनाव, इनमें से पार्टी ने छह सीटों के लिए की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, वहीं, बिहार में दो सीटों पर होने हैं उपचुनाव, जेडीयू और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार चला रही बीजेपी ने यहां एक सीट पर की उम्मीदवार की घोषणा, बीजेपी ने पूर्व सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को बनाया उम्मीदवार, विधान परिषद के लिए 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा मतदान, उसी दिन शाम पांच बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना भी
RELATED ARTICLES