यूपी में BJP ने 17 प्रत्याशियों की नई लिस्ट की जारी, मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट राजेश्वर सिंह को दिया मौका: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 17 उम्मीदवारों की नई लिस्ट की जारी, इस लिस्ट में सबसे चौंकानें वाली बात रही योगी सरकार में मंत्री रहीं स्वाति सिंह का टिकट कटना, बीजेपी ने सरोजनीनगर नगर से स्वाति सिंह की जगह राज राजेश्वर सिंह को उतारा चुनावी मैदान में, इसके अलावा बीजेपी ने महौली से शशांक त्रिवेदी, सीतापुर से राकेश राठौर, सिंधौली से मनीष रावत, भगवंतनगर से आशुतोष शुक्ला, मलिहाबाद से जया देवी, बक्शी का तलब योगेश शुक्ला, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्य, जहानाबाद से राजेंद्र पटेल, गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी, चित्रकूट से चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय को उतारा चुनावी रण में

img 20220201 wa0321
img 20220201 wa0321

Leave a Reply