जाटों की नाराजगी से घबराई बीजेपी, शीशराम ओला पर की गई टिप्पणी पर गौरव भाटिया ने मांगी माफी: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया द्वारा दिवंगत जाट नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला पर की गई टिप्पणी के बाद गरमाई सियासत का हुआ असर, बैकफुट पर आई बीजेपी और गौरव भाटिया के मांगी माफी, भाटिया की टिप्पणी के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस सहित देशभर में कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर जमकर साधा था जमकर निशाना, सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, जयंत चौधरी, हनुमान बेनीवाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित ओला की पुत्रवधु आकांक्षा ओला ने भी भाजपा और उनके प्रवक्ता भाटिया की जमकर की थी खिंचाई, जमकर विरोध, बदनाामी और यूपी चुनाव के बीच जाटों की नाराजगी से घबराई बीजेपी बैकफुट पर आई, सूत्रों की मानें तो बीजेपी आलाकमान ने लगाई गौरव भाटिया को फटकार, इसके बाद भाटिया ने मांगी माफी और दी सफाई, गौरव भाटिया ने ट्वीट कर स्व. शीशराम ओला के प्रति जताया सम्मान, लिखा- ‘स्वर्गीय शीशराम ओला जी महान व्यक्तित्व थे, स्वर्गीय शीशराम ओला जी के संदर्भ में वह टिप्पणी नहीं थी, समाज और हमारे देश के लिए उनका योगदान सम्मान के लायक है और कुछ नहीं,’ ट्वीट के अंत में माफी मांगने वाला लगाया निशान भी

img 20210711 220826
img 20210711 220826

Leave a Reply